RSRTC Syllabus 2016 for Driver,Conductor,Artisan Grade-II & III

RSRTC Syllabus for the post of Driver, Conductor, Artisan Grade-II and III


लिखित परीक्षा हेतु सिलेबस (Syllabus)
1. पद- चालक (Driver)
लिखित परीक्षा योजना
• लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्नो पर आधारित होगी। 
• कुल 100 प्रश्न पूछें जावेगें। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
• लिखित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
• लिखित परीक्षा की अवधि 2 घण्टे होगी।
• सभी प्रश्न अनिवार्य है। 
• गलत उत्तर के लिये कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा। 

लिखित परीक्षा का सिलेबस (सैकेण्डरी स्तर)
विषयवस्तु 
• सामान्य ज्ञान;
• राजस्थान :- स्थिति, क्षेत्र, जिले, संस्कृति, त्यौहार, रीति-रिवाज, इतिहास, भौगोलिक परिस्थितियां एवं मौसम 
• यातायात नियम संकेत
• प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन स्थितियां 
• गणित :- जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, लाभ एवं हानि, औसत, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात 
वाहनों का सामान्य रख-रखाव (मेन्टीनेंस) (तकनीकी भाग) 
चालकीय आदतें / डीजल खपत प्रतिलीटर (के.एम.पी.एल.), भारी यात्री वाहनों के रख रखाव का शिडयूल, स्पेयर पार्ट्स सम्बन्धी ज्ञान, टायर सम्बन्धी मूलभूत ज्ञान, विभिन्न प्रकार के तेल एवं वाहनों में प्रयुक्त ल्युब्रीकेन्टस सम्बन्धी ज्ञान, गैरेज में काम आने वाले औजार एवं यंत्रों का ज्ञान, 
चालू वाहनों में कमियां पहचानना आदि। रात्रि में वाहन चलाने के लिये ध्यान रखने योग्य बाते, बरसात में वाहन चलाने में ध्यान रखने योग्य बाते, डिपर का प्रयोग कब-कब किया जाता है। 
• समसामयिक घटनाक्रम 
• General English :- 
Translation, Singular-Plural, Opposite words, Unseen Passage, Tense, Verb, IncorrectCorrect Spelling and sentence.
• सामान्य हिन्दी
शुद्ध-अशुद्ध वाक्यों का संशोधन व शुद्ध वर्तनी, सन्धि, सन्धिविच्छेद, उपसर्ग, प्रत्यय, मुहावरे एवं 
लोकोक्तियां, पर्यायवाची शब्द, विलोम षब्द, अंग्रेजी-हिन्दी अनुवाद, समानार्थक शब्द।